झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः भाकपा माओवादियों ने लगाए थे 34 केन IED बम, पुलिस ने किया नष्ट - चाईबासा में 34 आईडी केन बम

पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से 34 आईईडी केन बम बिछाए गए थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए बम को बरामद कर लिया और मौके से उसे नष्ट कर दिया.

police recovered 34 cane ied bomb in chaibasa
चाईबासा में 34 आईडी केन बम

By

Published : Jan 30, 2021, 9:56 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल के कच्चे रास्ते पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बिछाए गए 34 आईडी केन बम को बरामद किया है. इस मौके पर ही पुलिस के जवानों ने बम को नष्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: पत्थर लोड हाइवा स्टाफ रूम में घुसा, 2 लोगों की मौत, 4 घयाल


34 केन आईडी बम नष्ट किए
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतिलिपि से मारीदीरी जाने वाली जंगल के कच्चे रास्ते पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से 34 आईडी केन बम लगाए गए हैं. इस सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की ओर से उग्रवादियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की ओर से गीतिलिपि से मारीदीरी जाने वाले जंगल के कच्चे रास्ते को सर्च करने के दौरान सीरीज में 34 केन आईडी बमों को नष्ट किया गया.

इसके साथ ही लगभग डेढ़ सौ फिट के क्षेत्र को कवर करते हुए भिन्न-भिन्न वजन के कुल 34 आईडी सीरीज में कोडेक्स वायर से दूसरे से कनेक्ट किए हुए थे. सीरीज में लगे हुए सभी आईडी केन बम भाकपा माओवादियों की ओर से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था, लेकिन अभियान के दौरान एसओपी के अनुरूप उच्चतम सतर्कता बरतते हुए जिला पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम की ओर से आईईडी बम को तलाश कर नष्ट कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details