चाईबासा: मझगांव थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ जगन्नाथपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने एक आवश्यक बैठक की. बैठक में लोगों से कहा कि कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व को तबाही की ओर ले जा रहा है. निवेदन है की अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉकडउन का पालन कर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं. जिससे अपने परिवार का रक्षा सिर्फ घर पर रहकर कर सकते हैं.
प्रशासन ने समझाने के बाद भी अगर कोई व्यक्ति बिना आवश्यक कार्य के लिए सड़क पर निकलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में अपने बच्चों को बाइक न दें. अगर कोई बच्चा बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो बाइक जब्त कर उनके परिजनों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया जाएगा.