झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस पदाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ की बैठक, घरों से बाहर ना निकलने की अपील - जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

चाईबासा के मझगांव थाना परिसर में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉकडउन का पालन करें.

Police officer held meeting with people of Muslim community in chaibasa
बैठक

By

Published : Apr 13, 2020, 10:03 AM IST

चाईबासा: मझगांव थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ जगन्नाथपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने एक आवश्यक बैठक की. बैठक में लोगों से कहा कि कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व को तबाही की ओर ले जा रहा है. निवेदन है की अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉकडउन का पालन कर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं. जिससे अपने परिवार का रक्षा सिर्फ घर पर रहकर कर सकते हैं.

देखें पूरी खबर

प्रशासन ने समझाने के बाद भी अगर कोई व्यक्ति बिना आवश्यक कार्य के लिए सड़क पर निकलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में अपने बच्चों को बाइक न दें. अगर कोई बच्चा बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो बाइक जब्त कर उनके परिजनों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया जाएगा.

ये भी देखें-कोरोना : देश में 8,447 संक्रमित, महाराष्ट्र और दिल्ली में ही 3100 रोगी

इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने लोगों से कहा कि आप अपने लिए ना सही अपने परिवार की रक्षा के लिए घरों पर रहे और कोरोना वायरस महामारी के लड़ाई में देश का साथ दें. घरों में रहना ही कोरोना से लड़ाई में सबसे बड़ा योगदान है, इस अवसर पर मजगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडों, मझगांव अंजुमन के सदर मोहम्मद सनाउल्लाह मझगांव उप मुखिया रसद सलाम, मो कलाम, सफिक अहमद आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details