चाईबासा: जिले में शनिवार को जगन्नाथपुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने मझगांव क्षेत्र के कई जगहों पर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान वह मुस्लिम बस्ती में भी गए और लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील की. उन्होंने मझगांववासियों से निवेदन किया कि बिना आवश्यक कार्य के रोड पर नहीं निकलें और मोटरसाइकिल बिल्कुल नहीं निकालें.
चाईबासा में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, लोगों से की घरों से नहीं निकलने की अपील - corona virus
चाईबासा: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. हर रोज वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.
चाईबासा में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च
अगर बिना आवश्यक सड़क पर बाइक चलाते हुए पकड़े गए तो बाइक जब्त की जाएगी और लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज करवाया जाएगा. इस पैदल मार्च में मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो, थाना प्रभारी अकिल अहमद आदि उपस्थित थे.