चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के गांव इचागोड़ा से गोवई जाने वाले रास्ते से 5 किलो का एक आईईडी बरामद किया है. जिसे बीडीडीएस टीम ने उसी स्थान पर नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Chaibasa Naxal News: 34 किलो के पांच आईईडी बरामद, नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का शीर्ष नेता मिसिर बेसरा अपने दस्ता अन्य बड़े सदस्यों के साथ इलाकने में घूम रहा है. पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि वो कोल्हान में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ की अलग-अलग बटालियन, झारखंड जगुआर, चाईबासा पुलिस की टीमों का साझा अभियान पिछले जनवरी महीने से चल रहा है.
इसी क्रम में 27 मई 2023 से एक अभियान टोंटो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान गुरुवार को गोईलकेरा थानातर्गत ग्राम इचागोड़ा से गोवई जाने वाले रास्ते के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये एक आईडी बम बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. वहीं नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
उल्लेखनीय है कि 1.11.2022 से 8.06.2023 तक चाईबासा जिलांतर्गत नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को लक्षित करने के लिए विभिन्न स्थलों पर लगाये गये कुल 175 आईईडी और 26 स्पाइक होल को सुरक्षा बलों के द्वारा अभियान संचालन के दौरान बरामद किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन्हें विनिष्ट किया गया है.