चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजी गांव स्थित जंगल पहाड़ी के क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 12 एकड़ जमीन पर लगे अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट किया है.
अफीम के खिलाफ अभियान जारी, पुलिस ने अवैध पोस्ता की खेती को किया नष्ट
चाईबासा पुलिस ने लांजी गांव के जंगल क्षेत्र में 12 एकड़ भूमि पर लगे अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट किया है. इस संबंध में टोकलो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन से गिरकर टीटीई की मौत, परिवार को लाने नागपुर जा रहे थे
जिला के टोकलो थाना के लांजी में चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम लांजी स्थित जंगल पहाड़ो के विभिन्न स्थानों पर अवैध पोस्ता (अफीम) की खेती की जा रही है. जिसकी सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी के रूप में सुनील टुडु सहायक अभियंता, जलपथ प्रमंडल चक्रधरपुर एवं वन विभाग के महेश्वर मांझी प्रभारी वनपाल, कराईकेला परिसर, चकरधारपुर माखनलाल टुडू वनरक्षी, डुकरी उप परिसर, चक्रधरपुर के साथ लांजी गांव पहुंचा. लांजी गांव स्थित जंगल पहाड़ी के विभिन्न स्थानों पर लगे करीब 10-12 एकड़ जमीन पर लगी अवैध पोस्ता की खेती को विधिवत विनिष्ट किया गया. शेष अवशेष को दंडाधिकारी की ओर से विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. इस संबंध में टोकलो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
छापामारी दल में सुनील टुडु सहायक अभियंता, जलपथ प्रमंडल, चक्रधरपुर महेश्वर मांझी, प्रभारी वनपाल, कराईकेला परिसर, चकरधारपुर, माखनलाल टुडु, वनरक्षी, डुकरी उप परिसर, चकरधारपुर, पुलिस निरीक्षक चक्रधरपुर अंचल चंद्रशेखर कुमार, पुअनि विलसन गुड़िया, टोकलो थाना प्रभारी, पुअनि रामदेव कुमार यादव, टोकलो थाना, रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल रहे.