चाईबासा: जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के कार्यालय और बांझीकुसुम में भाकपा माओवादी का पोस्टर-बैनर लगाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःभाकपा माओवादियों ने मेघाहतुबुरू लौह अयस्क खदान इलाके में लगाया बैनर-पोस्टर, लोगों में दहशत का माहौल
एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के सोनुवा मोड़ चेकनाका के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग संदिग्ध दिखे तो पुलिस पूछताछ के लिए आगे बढ़ी. पुलिस को आते देख दो व्यक्ति भाग निकला जबकि एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश दास गोसाई हैं.
पहले भी लगा चुका है बैनर-पोस्टर
गिरफ्तार राजेश दास गोसाई के पास से प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का लाल कपड़े सफेद पेंट और दो बैनर बरामद किया गया है. पुलिस ने राजेश दास गोसाई और उसके दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि राजेश दास गोसाई ने पोस्टर लगाने की बात को स्वीकार कर ली है. पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माले) की ओर से शहीद सप्ताह के दौरान एसडीपीओ कार्यालय एवं बांझीकुसूम के समीप दो अगस्त की रात्रि में अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर पोस्टर लगाया था. इतना ही नहीं, इस घटना से पहले चक्रधरपुर, कराईकेला और टोकलो थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का बैनर-पोस्टर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लगाया था.