चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के मुफस्सिल थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े-पलामूः गार्डर लदा ट्रक घर में घुसा, 3 की मौत
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के मुफस्सिल थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े-पलामूः गार्डर लदा ट्रक घर में घुसा, 3 की मौत
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको ने प्रेसवार्ता वार्ता कर कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कि शहर में अवैध रूप से ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है. इसी को लेकर पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया, और छापामारी कर सनातन ढाबा के पास से तीन व्यक्ति को ब्राउन सूगर और दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके बाद तीनों व्यक्तियों की निशानदेही पर एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने पकडे़ गए आरोपियों के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर एक केटीएम मोटरसाइकिल और एक टीवीएस मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए हैं. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया की पुलिस इनके गिरोह का पता लगा रही है. ये भी पता कर रही है कि चाईबासा में ब्राउन शुगर कहां से आ रहा है, और इसका सप्लायर कौन है.