झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एकलव्य आर्चरी अकादमी के दो खिलाड़ियों ने जीते पदक, सेल अधिकारियों ने दी बधाई - chaibasa news

खेलो इंडिया आर्चरी प्रतियोगिता 7 अगस्त को कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में आयोजित की गई. इसमें एकलव्य आर्चरी अकादमी के दो तीरंदाजों ने पदक जीते हैं.

players of Eklavya Archery Academy won medals in Khelo India Archery Competition
एकलव्य आर्चरी अकादमी के दो खिलाड़ियों ने जीते पदक

By

Published : Aug 7, 2022, 9:28 PM IST

चाईबासा: खेलो इंडिया आर्चरी प्रतियोगिता 7 अगस्त को कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में आयोजित की गई. इसमें सेल (SAIL) के किरीबुरु खदान प्रबंधन की ओर से संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाज शिव शंकर मैती ने पुरुष सीनियर वर्ग में कांस्य पदक और जूनियर महिला वर्ग में अंशिका कुमारी सिंह ने रजत पदक जीता है. सेल के एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने कांस्य और रजत पदक हासिल कर सेल की अकादमी का नाम रोशन किया है.


किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, किरीबुरु के महाप्रबंधक सह एकलव्य आर्चरी अकादमी के संयोजक सह झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सोनकुशरे, कोच राजेन्द्र गुईया, कोच कल्पना गुईया ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सेल के अधिकारियों ने कहा कि अकादमी ने अब तक आधा दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज तैयार किए हैं.


किरीबुरु में आयोजित आर्चरी चयन शिविर में दोनो खिलाड़ी भाग लेंगेः बता दें कि 18 से 22 अगस्त तक किरीबुरु में आयोजित होने वाले आर्चरी चयन शिविर में देश के अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज भाग लेंगे. इसमें खेलो इंडिया प्रतियोगिता में विजयी दोनों तीरंदाज भी शामिल होंगे. इस चयन शिविर से झारखंड आर्चरी टीम का गठन किया जाएगा. टीम के सदस्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details