झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान, बिना मास्क 111 व्यक्तियों को भेजा गया कैंप जेल - बिना मास्क के लोगों को किया जागरूक

चाईबासा जिले में विशेष अभियान के दौरान बिना मास्क पहने 111 व्यक्तियों को पकड़कर कैंप जेल भेजा गया है. जहां उनकी काउंसलिंग करते हुए जागरूक किया गया. बता दें प्रशासन के विशेष अभियान के तहत सख्ती से निर्देश दिया था कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमता हुए मिले, तो उन्हें पकड़कर कैंप जेल भेजा जाएगा.

chaibasa news
चाइसाबा प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान

By

Published : Jul 11, 2020, 6:50 PM IST

चाईबासा: शहर के बाजार, विभिन्न चौक-चौराहों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क प्रयोग के लिए विशेष अभियान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की तरफ से चलाया गया. इस विशेष अभियान में सदर एवं मुफ्फसिल थाना के थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए थे.

इस विशेष अभियान के दौरान बिना मास्क पहने 111 व्यक्तियों को पकड़ कर एसपीजी मिशन बालिका मध्य विद्यालय स्थित कैंप जेल में रखा गया है. जहां उनकी काउंसलिंग करके उन्हें जागरूक भी किया गया.

प्रशासन की तरफ से चलाया गया अभियान
जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की तरफ से इस संदर्भ में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि पुलिस टीम, दंडाधिकारी की टीम और प्रशासन की कई गोपनीय टीम की तरफ से बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाके, कार्यालयों एवं अन्य क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमते हुए मिलते हैं, तो उन्हें पकड़ते हुए प्रशासन के द्वारा कैंप जेल में भेजा जाएगा. चाईबासा नगर परिषद स्थित एसपीजी बालिका विद्यालय एवं चक्रधरपुर नगर परिषद स्थित मधुसूदन हाई स्कूल कैंप जेल के रूप में चिन्हित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-चाईबासा: विद्यालय को किया गया 'कैंप जेल' के रूप में चिन्हित, बिना मास्क के घूमते लोगों को मिलेगी सजा


111 व्यक्तियों को भेजा गया कैंप
इस विशेष अभियान के दौरान बिना मास्क पहने 111 व्यक्तियों को एसपीजी मिशन बालिका मध्य विद्यालय स्थित कैंप जेल में रखा गया है. उनकी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और एसडीपीओ के तरफ से काउंसिलिंग करके उन्हें जागरुक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details