झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः कम राशन देने पर ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन

चाईबासा के कुमारडूंगी प्रखंड अंतर्गत इठर गांव में कम अनाज देने पर राशन कार्डधारी उग्र हो गए. लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

चाईबासाः कम राशन देने पर ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन
चाईबासाः कम राशन देने पर ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 5, 2020, 11:43 PM IST

चाईबासाः रविवार को कुमारडूंगी प्रखंड के इठर गांव में सावित्री देवी ने जन वितरण प्रणाली दुकान पर गरीबों के बीच अनाज वितरण को लेकर हंगामा किया. ये पूरा मामला कम अनाज देने को लेकर था.

दरअसल, पूरा मामला यह था कि डीलर की ओर से 161 पीएच और 88 अंतोदय कार्डधारियों को कम अनाज देने पर लाभुक उग्र हो गया और उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन के कारण गरीबों तक अनाज पहुंचाने का कार्य कर रही है. लेकिन डीलर अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं प्रत्येक अंत्योदय कार्डधारियों को 5-5 केजी ओर पीएच कार्डधारियों को प्रति व्यक्ति एक 1 किलो अनाज कम दिया जा रहा है. कार्डधारियों ने बताया कि डीलर के दबंगई से लगभग 2 वर्षों से अंत्योदय कार्डधारियों और पीएच कार्डधारियों को चीनी और किरासन से मरहूम रहना पड़ा है. लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण राशन नहीं होने से भूखमरी की नौबत आ जाएगी. लोगों का पूरा परिवार सरकार की ओर से दिए जानेवाले राशन पर निर्भर है लेकिन डीलर अपना पेट भरने के लिए लोगों का पेट काट रहा है. लोगों का कहना हे कि अगर विभाग डीलर पर कार्रवाई नहीं करती है तो मजबूरन सड़क पर उतर कर प्रखंड कार्यालय पर धरना देने पर वे मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details