चाईबासाः मझगांव थाना परिसर में बुधवार शाम को एक विशेष शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई. इसमें दो समुदायों के बीच के तनाव को कम करने की कोशिश की गई.
महिला के अपहरण मामले में शांति समिति की बैठक, आरोपी की जानकारी देने की अपील - कुमारदुंगी थाने में अपहरण
मझगांव थाना परिसर में बुधवार शाम को एक विशेष शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई. इसमें दो समुदायों के बीच के तनाव को कम करने की कोशिश की गई.
![महिला के अपहरण मामले में शांति समिति की बैठक, आरोपी की जानकारी देने की अपील abduction case in chaibasa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10404215-thumbnail-3x2-meeting.jpg)
ये भी पढ़ें-राज्यपाल पहुंची लोहरदगा, महिला कॉलेज का किया उद्घाटन
दरअसल, बीते वर्ष 24 दिसंबर को कुमारदुंगी थाने में अपहरण का एक मामला दर्ज कराया गया था. घटनाक्रम के मुताबिक कुमारदुंगी थाना क्षेत्र के एक समुदाय की शादीशुदा औरत का अपहरण करने में मझगांव निवासी दूसरे समुदाय के व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई थी. मामला दो समुदायों का होने से नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने बैठक की थी. इस दौरान जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने आरोपी के समुदाय के लोगों से कहा कि अपहरण कांड में जो भी सहयोगी हैं, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं महिला के अपहरण के बाद मामला दो समुदायों में तनातनी हे पर यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोपी के समुदाय के लोगों से कहा कि महिला और आरोपी जहां भी हों, उसे यथाशीघ्र प्रशासन के समक्ष उपस्थित करें. उधर कुमारदुंगी थाना क्षेत्र के ग्राम को मिलता फुटबॉल मैदान में महिला पक्ष के समुदाय की बैठक हुई. इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव, मझगांव अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा, इंस्पेक्टर मनोरंजन प्रसाद सिंह, कुमारदुंगी थाना प्रभारी अंकिता सिंह, मझगांव थाना प्रभारी अमीर हमजा, मझगांव मुस्लिम अंजुमन के सदर असरार अहमद, खडपोश मुस्लिम अंजुमन के सदर कैसर अली, हामिद हुसैन,मो कलाम,कलाम हुसैन,मासुम रजा आदि उपस्थित थे.