चाईबासा: शहर में झारखंड राज्य सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों जैसे मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चत कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत प्रशासन ने दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए गश्ती दल का गठन किया है.
झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा की तरफ से संयुक्त रूप से चाईबासा शहरी क्षेत्र के लिए दो पालियों के लिए अलग-अलग गश्ती दल का गठन किया गया है. यह टीम जिले में सामाजिक दूरी और लोगों के मास्क लगाने का पालन सुनिश्चत कराएगी. सभी गश्ती दल में एक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी शामिल किए गए हैं. गश्ती दल के संपूर्ण कामकाज पर निगरानी रखने के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर एवं चाईबासा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे को नियुक्त किया गया है.