चाईबासा: कोल्हान के अंशकालीन शिक्षकों ने सेवा विस्तार कर नियमितीकरण करने और लॉकडाउन में लंबित सात महीने का मानदेय को लेकर बैठक की. अंशकालीन कोल्हान शिक्षक संघ की अध्यक्ष ममता कुमारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति विद्यालय में बैठक संपन्न हुई. जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
भविष्य में छंटनी को लेकर चिंतित
अंशकालीन कोल्हान शिक्षक संघ की अध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि सभी शिक्षक भविष्य में छंटनी को लेकर चिंतित हैं, कहीं उनका सेवा विस्तार हाई स्कूल शिक्षकों की तरह रद्द ना कर दिया जाए, इसलिए उन्होंने कल्याण मंत्री और मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि अंशकालीन शिक्षकों का सेवा विस्तार किया जाए और 60 सालों तक नियमितीकरण होने के साथ-साथ उचित मानदेय दिया जाए.
इसे भी पढे़ं:- चाईबासा: लोगों को जल संरक्षण के लिए रथ से करेंगे जागरूक , 2024 तक 'नल से जल' उपलब्ध कराने का लक्ष्य
शिक्षक समीर कुमार ने बताया की कोल्हान के तीनों जिला पश्चिमी सिहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के सभी अंशकालीन शिक्षकों का सेवा को 14 जुलाई 2020 से झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के ओर से सेवा समाप्त कर दिया गया है, बकाया वेतन का भुगतान भी बंद है. उन्होंने हेमंत सरकार से सेवा विस्तार और नियमित करने की मांग की है. वहीं शिक्षक भुवनेश्वर महतो ने कहा कि अंशकालीन शिक्षक के तौर पर पिछले चार सालों से कल्याण विभाग के अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में कार्यरत हैं, लॉकडाउन में वेतनमान का भुगतान बंद कर दिया गया है. बैठक में अशुतोष कुमार, निरुप प्रधान, संगीता कुमारी, भुवनेश्वर महतो, सावन महतो के अलावा बड़ी संख्या में अंशकालीन शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.