चाईबासा:गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु में बुधवार की सुबह नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए एक आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस आईईडी के विस्फोट होने से 52 वर्षीय ग्रामीण कृष्णा पूर्ति की मौत हो गई. उस घटना में कृष्णा पूर्ती की पत्नी नंदी पूर्ति घायल हो गईं. उनकी उम्र 45 साल है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.
IED Blast in Chaibasa: गोइलकेरा के ईचाहातु में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल
पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं.
ईचाहातु गांव का यह दंपती सुबह खेत में लगी अरहर की फसल को देखने जा रहा था. मुख्य सड़क से हटकर खेतों के किनारे बनी पगडंडियों से होते अपनी खेतों की ओर रहे थे, इसी दौरान जमीन के नीचे लगा आईईडी ब्लास्ट कर गया. इस विस्फोट में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव के लोगों ने दोनों को अस्पताल भेजने के लिए घटनास्थल से घर लाया, जहां कृष्णा पूर्ति की मौत हो गई.
पिछले डेढ़ महीने के अंदर पश्चिम सिंहभूम जिले के इन इलाकों में 10 से अधिक बार आईईडी ब्लास्ट हो चुके हैं. इन आईईडी ब्लास्ट में एक दर्जन से अधिक सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं. जिन्हें चाईबासा से एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया. इनमें से कुछ जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भी भेजा गया है. आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंच रहा है. कई ग्रामीण घायल हुए, जबकि बुधवार को एक ग्रामीण की मौत हो गई है.
सुरक्षा बलों की ओर से सारंडा इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कई जगहों पर पिकेट भी खोले जा रहे हैं. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह पर आईईडी प्लांट कर रखा है. नक्सलियों के आईईडी लगाने को लेकर सुरक्षाबलों की ओर ग्रामीणों को अगाह भी किया गया है.