चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में शुक्रवार को तीसरा व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुआ. युवक को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गाइडलाइंस का पालन करते हुए घर भेज दिया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिले में वायरस संक्रमण के कुल 16 मामलों में से तीन व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब मात्र तेरह एक्टिव मामले हैं. जिन्हें स्वस्थ करने की दिशा में डॉक्टर्स लगे हुए हैं. इस बारे में पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में तीसरा व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गया है. इसके बाद कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वह अपने घर चला गया है.
चाईबासा में तीसरा व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से हुआ मुक्त, भेजा गया घर
पश्चिम सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों के अब स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को जिले में तीसरा व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुआ और स्वस्थ होकर स्वस्थ्य विभाग के द्वारा गाइडलाइंस का पालन करते हुए घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: शुक्रवार को मिले 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या पहुंची 856
उपायुक्त ने बताया कि वायरस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति के अस्पताल में आने के उपरांत विधिवत इलाज के दौरान दो बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिकित्सक टीम के द्वारा उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ घोषित किया गया. इसके बाद पोड़ाहाट-चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद और अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी साहिर पॉल के द्वारा रेलवे अस्पताल से वाहन के माध्यम से उसे उसके गांव भेज दिया गया है. अब तक जिले में कोरोना वायरस के जांच हेतु लिए गए नमूनों में कुल 16 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें तीन व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अभी वर्तमान में जिले में वायरस संक्रमण से संबंधित कुल 13 एक्टिव मामले हैं. जिनका इलाज चिकित्सक टीम के द्वारा कोविड-19 समर्पित दक्षिण पूर्व रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में किया जा रहा है.