झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, हादसे में एक कि मौत, एक घायल - चाईबासा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

चाईबासा में एक बार फिर से ट्रैफिक नियमों को नहीं मानने के कारण एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मनोहरपुर थाना क्षेत्र में तीन युवक एक ही बाइक पर सवार हो तेज रफ्तार से जा रहे थे जिससे वे हादसे का शिकार हो गए. बाइक पर सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in chaibasa
हादसे के बाद बाइक

By

Published : May 14, 2021, 9:42 PM IST

चाईबासा:मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सिमिरता गांव के पास शुक्रवार की शाम 4 बजे ट्रिपल सवार तेज रफ्तार में बाइक एक पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:लातेहार में रफ्तार का कहर, तीन सड़क दुर्घटना में 6 घायल

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विकास तांती है और वह मनोहरपुर के बीस खोली में रहता था. इस हादसे में एक युवक सूरज पांडे घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जबकि घायल सूरज पांडे का इलाज मनोहरपुर सीएचसी में किया जा रहा है.

तेज रफ्तार में थी बाइक
कहा जा रहा है कि विकास तांती अपने दोस्त सूरज पांडे और टिंकू नाग के साथ बाइक से जराइकेला से मनोहरपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान बाइक काफी तेज रफ्तार में थी और सिमिरता गांव के पास एक पेड़ से टकरा गई. बाइक पर सवार किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था. दुर्घटना के वक्त विकास तांती के सिर में काफी गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सूरज पांडे के चेहरे में गंभीर चोट लगी है. वहीं, तीसरा युवक टिंकू नाग पूरी तरह स्वस्थ है.

हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंची एंबुलेंस

इधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल सूरज को पुलिस ने इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जबकि मृतक विकास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details