चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर के महुलसाई क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक हाथी अपनी झुंड से बिछड कर पहुंच गया. उसने पूरे इलाके में करीब तीन घंटे तक कोहराम मचाया, जिसे देखकर लोग काफी डरे सहमे अपने घरों पर चढ़ गए.
महुलसाई मोहल्ले में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. उसने सड़क किनारे खड़ी एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसे देखने लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई. आस पास के गांव के लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए हाथी को देखने पहुंच गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को खेतों की ओर भगाया. हाथी के आतंक को देखते हुए लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे भगाने के प्रयास में जुट गई.