चाईबासा: जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के काशीगढ़ा गांव में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. नशीली हड़िया बेचने के आरोप में पहले महिला की हत्या कर दी गई. फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जंगल में गाड़ दिया.
दरअसल काशीगढ़ा गांव में एक नाबालिग लड़के ने हड़िया बेचने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को तीर से पहले घायल किया. उसके बाद उसे जमीन पर पटककर मार डाला. हड़िया में नशीली पदार्थ मिलाकर बेचने के शक में नाबालिग ने महिला की हत्या की. उसके बाद उसने अपने पिता से सारी बात बताई, जिसके बाद उसके पिता ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को दूर जंगल में ले जाकर गाड़ दिया.