झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Land Mine Blast In Chaibasa: चाईबासा में लैंड माइन विस्फोट में एक वृद्ध महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल - West Singhbhum News

चाईबासा में लैंड माइन विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनों महिलाएं जंगल से पत्ता लाने के लिए गईं थी, इसी दौरान बम विस्फोट हो गया. फिलहाल घायल महिला सदर अस्पताल चाईबासा में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष लड़ रही है.

Old Woman Died In Land Mine Explosion In Chaibasa
अस्पताल में महिला का शव

By

Published : Mar 26, 2023, 7:02 PM IST

चाईबासा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा गांव के समीप जंगल में रविवार को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए लैंड माइन विस्फोट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. साथ ही आईईडी बम विस्फोट में एक अन्य वृद्ध महिला भी जख्मी हो गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों महिलाएं जंगल में पत्ता तोड़ने के लिए गईं थी. इसी दौरान बम के नीचे उनका पांव आ गया. जिसमें एक की मौत हो गई है. मृत महिला की पहचान गुरुबारी तामसोय (65) के रूप में की गई है. वहीं घायल महिला का नाम चंदू कुई तामसोय (62) है.

ये भी पढे़ं-IED Blast in Chaibasa: गोइलकेरा के ईचाहातु में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल

मुफस्सिल थाना पुलिस ने जख्मी महिला को अस्पताल में कराया भर्तीः बम विस्फोट में घायल महिला चंदू कुई तामसोय की छाती, पेट और दाहिने हाथ में बम के छर्रे लगे हैं. उसकी भी स्थिति गंभीर है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया है. जहां फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

एसपी ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायल महिला का जाना हालः वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी महिला का हाल जाना और बेहतर इलाज के लिए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए.

पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में बिछाया गया है लैंड माइनः बताते चलें कि पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों के द्वारा जिले के जंगली इलाके में लैंड माइन बिछाया गया है. जिसकी चपेट में दोनों महिलाएं आ गईं. जिसमें एक महिला की जान चली गई है.

अब तक आधा दर्जन ग्रामीणों की बम विस्फोट में जा चुकी है जानः बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए लैंड माइन की चपेट में आकर किसी ग्रामीण की मौत हुई है. कुछ दिन पूर्व भी इस तरह की घटना हो चुकी है. बता दें कि अब तक पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के द्वारा आईईडी बम की चपेट में आकर लगभग छह लोगों की मौत हो चुकी है और चार से पांच लोग जख्मी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details