चाईबासा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा गांव के समीप जंगल में रविवार को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए लैंड माइन विस्फोट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. साथ ही आईईडी बम विस्फोट में एक अन्य वृद्ध महिला भी जख्मी हो गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों महिलाएं जंगल में पत्ता तोड़ने के लिए गईं थी. इसी दौरान बम के नीचे उनका पांव आ गया. जिसमें एक की मौत हो गई है. मृत महिला की पहचान गुरुबारी तामसोय (65) के रूप में की गई है. वहीं घायल महिला का नाम चंदू कुई तामसोय (62) है.
ये भी पढे़ं-IED Blast in Chaibasa: गोइलकेरा के ईचाहातु में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल
मुफस्सिल थाना पुलिस ने जख्मी महिला को अस्पताल में कराया भर्तीः बम विस्फोट में घायल महिला चंदू कुई तामसोय की छाती, पेट और दाहिने हाथ में बम के छर्रे लगे हैं. उसकी भी स्थिति गंभीर है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया है. जहां फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.