चाईबासा: जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईडा में सोमवार की रात गांव के 4 ग्रामीणों ने डायन बिसाही के संदेह होने पर 79 वर्षीय वृद्ध दिउरी बोयपाई की टांगी से मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कुईडा गांव में सिंगराय पूर्ति (22) , जयपाल बोयपाई (28) , सुखदेव गोप (21) और दुगे बोयपाई (24) के परिवार में लोग हमेशा बीमार रहते थे. इन लोगों को संदेह था कि दिउरी बोयपाई ओझा गुनी करता है और वहीं तंत्र मंत्र से इन लोगों के परिवार के सदस्यों को बीमार रखता है.
इसके बाद सभी ने मिलकर दिउरी बोयपाई के हत्या की योजना बनायी. योजना अनुसार सभी सोमवार की रात्रि जब दिउरी बोयपाई घर में सोया था उसी समय टांगी से दिउरी बोयपाई पर वार कर दिया, जिससे दिउरी बोयपाई की मौके पर ही मौत हो गई.