झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा के सारंडा में गजराज का आतंक, बुजुर्ग की ली जान - चाईबासा में एक वृद्ध की मौत

चाईबासा के सारंडा में एक बार फिर से जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला. जंगली हाथी ने एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला. वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

old man died due to elephant attack in chaibasa
जंगली हाथी ने एक वृद्ध को कुचल

By

Published : Nov 10, 2020, 10:50 AM IST

चाईबासा: जिले के मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना क्षेत्र में हाथियों का आंतक जारी है. इसके तहत कोयना वन क्षेत्र के गिंडुंग गांव में जंगली हाथी ने 62 वर्षीय मानसिंह हेम्ब्रम को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: लंबित मांगों को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


जंगली हाथी का आतंक जारी
घटना के समय मानसिंह अपने घर में था. उसी दौरान एक जंगली हाथी घर में रखे धान और अन्य फसल को खाने लगा. हाथी को देख मानसिंह ने उसे चिल्ला कर भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी ने उसे अपने सूंड से लागातार पटक के कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद देर शाम को वन विभाग शव को लाने गांव पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details