चाईबासाः छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ का 9 वां अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन 26 नवंबर से 29 नवंबर तक होना है. यह सम्मेलन हैदराबाद में होगा. चाईबासा से छात्र संगठन के पदाधिकारियों का एक दल भी हैदराबाद रवाना हुआ है. इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से 3 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. जिसमें पूरे झारखंड से लगभग 100 प्रतिनिधि, जिसमें पश्चिमी सिंहभूम से 11 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
छात्र सम्मेलन में जस्टिस भी होंगे शामिल
छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ पूरे देश भर में विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर आंदोलन करता रहा है. सम्मेलन का खुला अधिवेशन 26 नवंबर को हैदराबाद के एग्जीविशन ग्राउंड में होगा. छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ के 9वां अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन में जस्टिस बी चंद्र कुमार (भूतपूर्व जस्टिस आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय), पूर्व आईएएस ऑफिसर कन्नन गोपीनाथन शामिल होंगे. इसके साथ ही 27, 28 और 29 नवंबर के प्रतिनिधि अधिवेशन में प्रख्यात इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब दिल्ली विश्वविद्यालय, सेवानिवृत प्रोफेसर राम पुनियानी आईआईटी मुंबई, नालसर विश्वविद्यालय के कुलपति फैजान मुस्तफा, बिजनेस वर्ल्ड के पूर्व संपादक टोनी जोसेफ और देश के अन्य कई बुद्धिजीवी शिक्षाविद सम्मेलन में अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे.
ये भी पढ़ें-नक्सली उत्पात शुरू होते ही गढ़वा में वाहन जांच अभियान तेज, चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस हुई सक्रिय