झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रधरपुर स्टेशन को आईलैंड स्टेशन का रूप देने की तैयारी, टीम ने किया सर्वे - चक्रधरपुर स्टेशन को आईलैंड स्टेशन बनाने के लिए टीम ने सर्वे किया

चाईबासा के चक्रधरपुर स्टेशन को आईलैंड स्टेशन बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के एसएसई सिग्नल नीरज मांझी, चीफ डीटीआई हैदर इमाम की टीम ने सर्वे किया है. बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर स्टेशन के प्रवेश द्वार के आगे लूप लाइन के बनते ही स्टेशन भवन दो रेलवे लाइन के बीच रह जाएगा.

चक्रधरपुर स्टेशन को आईलैंड स्टेशन का रूप देने की तैयारी
चक्रधरपुर स्टेशन को आईलैंड स्टेशन का रूप देने की तैयारी

By

Published : Sep 22, 2020, 10:05 PM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर स्टेशन को आईलैंड स्टेशन बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. चक्रधरपुर स्टेशन के प्रवेश द्वार से एक लूप लाइन बिछाई जानी है, इसको लेकर सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. चक्रधरपुर स्टेशन के प्रवेश द्वार के आगे लूप लाइन के बनते ही स्टेशन भवन दो रेलवे लाइन के बीच हो जाएगा. इसके कारण चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन आईलैंड स्टेशन बन जाएगा.

देखें पूरी खबर

अधिकारियों ने किया मुआयना

सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के एसएसई सिग्नल नीरज मांझी, चीफ डीटीआई हैदर इमाम की टीम ने सर्वे किया. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लूप लाइन बिछाने को लेकर जमीन की मापी कर रहे हैं. कहां से लूप लाइन शुरू होगी, स्टेशन भवन से कितनी दूरी होगी और यह लाइन कहां तक जाएगी, इसका पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है.

स्टेशन के आगे की दुकान, आरपीएफ थाना भी हटेगा

लूप लाइन निर्माण के दौरान स्टेशन के आगे मौजूद कई दुकान और होटल भी इसकी जद में आएंगे. सर्वे में लगे अधिकारियों ने बताया कि लूप लाइन निर्माण के दौरान जो भी भवन दुकान और होटल आएंगे उसे तोड़ा जाएगा. आरपीएफ थाना भी हटेगा. जैसे ही लूप लाइन बिछ जाएगी, स्टेशन के प्रवेश द्वार पर बनाई गई यही लूप लाइन प्लेटफार्म संख्या एक हो जाएगा, जबकि अभी जो प्लेटफार्म संख्या एक है, वह तीन हो जाएगा और दो और तीन क्रमशः चार, पांच हो जाएंगे यानी की लूप लाइन बनने के बाद स्टेशन में प्लेटफार्म की भी संख्या बढ़ जाएगी. चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए यह एक भावी योजना है, जिसके तहत पूरे स्टेशन का ही कायाकल्प हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार को नहीं है झारखंडी जनता की चिंता, महाधिवक्ता हाई कोर्ट में नहीं रख पाए अपना पक्ष: बाबूलाल मरांडी

टिकट काउंटर तक पहुंचने को बनेगा फुटओवर ब्रिज

यात्रियों की सुविधा के लिये बुकिंग काउंटर तक पहुंचने के लिए यात्रियों में फुटओवर ब्रिज से स्टेशन के अंदर प्रवेश करना पड़ेगा. इसके लिए टिकट काउंटर तक फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा. बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल में तकरीबन थर्ड लाइन का काम पूरा हो चुका है. चक्रधरपुर स्टेशन के दोनों छोर पर तीसरी लाइन आ चुकी है. लेकिन अब तक इस लाइन को सीधे जोड़ने वाली नई थर्ड लाइन का निर्माण चक्रधरपुर स्टेशन के अंदर नहीं किया गया है.

तीसरी लाइन की कमी को पूरा करेगी लूप लाइन

आने वाले दिनों में बनने वाली यही लूप लाइन चक्रधरपुर स्टेशन के अंदर तीसरी लाइन की कमी को पूरा करेगी. बताया यह भी जा रहा है कि तीसरी लाइन के पूरा होते ही रेल प्रशासन चक्रधरपुर में मांग के अनुरूप ट्रेनों की संख्या व उनके फेरों में भी बढ़ोतरी कर सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details