झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाची के डायन होने का था शक, भतीजों ने सिर धड़ से कर दिया अलग

पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराधियों ने डायन-बिसाही के शक में एक 42 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. अपराधी उसे बाजार से घर पहुंचाने का बहाना बनाकर साथ ला रहे थे. गुरुवार को पुलिस ने शव बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Nephews killed aunt in west singhbhum
चाची की हत्या

By

Published : Dec 3, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 12:55 AM IST

चाईबासाःपश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराधियों ने डायन-बिसाही के शक में एक 42 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. अपराधी उसे बाजार से घर पहुंचाने का बहाना बनाकर साथ ला रहे थे, रास्ते में कुल्हाड़ी से सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया. बाद में साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को घने जंगल में चट्टानों के बीच छिपा दिया. शक के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ये है मामला

मामला कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के कलैैया गांव में मुंडासाई टोला का है. पुलिस के मुताबिक कलैया गांव के ग्रामीण मुंडा कैलाश सिंकु की 42 वर्षीय पत्नी पुरगुन सिंकु पर उसी के भतीजे छोटाराम बिरुवा( कलैया के जायरबेड़ा निवानी) और नमासार सिंकु( कलैया के मुंडासाई निवासी) ने कुछ दिनों पहले डायन का आरोप लगाया था. इधर मुंडा कैलाश अपने पत्नी और छोटे बेटे को लेकर 19 नवम्बर को कुमारडुंगी बाजार गए थे. आरोप है कि वहां से वापसी के समय दोनों भतीजे पुरगुन को घर पहुंचाने का बहाना बनाकर अपने घर जायरबेड़ा ले गए. वहां से उसी रात करीब सात बजे घर पहुंचाने के लिए निकले. रास्ते में कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर सिर धड़ से अलग कर दिया. शव को छुपाने के लिए तीन किलोमिटर दूर गड़ा सिंदरी नामक जंगल में ले गए. वहां शव को चट्टानों के बीच फेंक कर पत्थर ढंक दिया. इधर पति ने 19 नवम्बर को पुरगुन की गुमशुदगी कुमारडुंगी थाने में दर्ज करा दी. मामले की छानबीन करते हुए बुधवार के दिन पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और शव बरामद करा दी. पुलिस ने सड़ा गला शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेज दिया.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में अपराधियों का दुस्साहस, भाजपा नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

पुजारी के फेर में की हत्या

आरोपियों ने बताया कि छोटराम बिरुवा का बेटा पिछले कई दिनों से बीमार था. सामने स्वास्थ्य केन्द्र होने के बावजूद छोटराम बिरुवा एक पुजारी के झांसे में आ गया, उसी के कहने पर उसे चाची पर शक हो गया. बाद में छोटाराम व नमासार ने परेशानी को जड़ से खत्म करने की सोची और पुरगुन को बाजार से छोटाराम के घर ले गए. वहां उसे जान से मारने का रणनीति बनाकर घर पहुंचाने का बहाना बनाया. घर से करीब आधा किलोमिटर दूर लेजाकर कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर वार कर दिया.

ऐसे हुआ खुलासा

जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रामीण मुंडा कैलाश सिंकू द्वारा कुमारढोंगी थाना में 19 नवंबर को अपनी पत्नी परगुन सिंकु के लापता होने के संबंध में आवेदन दिया गया था. इस संबंध में कुमारडूंगी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन की जा रही थी. गुरुवार को गुप्त सूचना मिली की कुम्बा सिंदरी जंगल खड़बांध में पथरीले बड़े चट्टानों के बीच एक लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इस दौरान ग्रामीण मुंडा कैलाश सिंकू से भी शव की पहचान करवाई गई. इस दौरान कैलाश ने बताया कि वह सब उसकी पत्नी परगुन की है. जो 19 नवंबर को छोटा राम बिरुवा के घर गई थी और वहां से लापता हो गई थी. पुलिस कलैया गांव पहुंची और छोटूराम बिरवा से पूछताछ किया तो उसने परगुन सिंकू को डायन भूत करने के आरोप में नमासार सिंकू उर्फ डोंडा के साथ मिलकर हत्या कर शव को कुंबा सिंदरी जंगल खड़बंध में ले जाकर छिपाने की बात स्वीकार कर ली.

Last Updated : Dec 4, 2020, 12:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details