झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आनंदपुर में डायन बिसाही का आरोप लगा पड़ोसी परिवार को पीटा, चार घायल - आनंदपुर में डायन बिसाही का आरोप लगा पड़ोसी परिवार को पीटा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर नारायण टोला में गुरुवार ड़के एक साहू परिवार पर डायन का आरोप लगाकर पड़ोसी परिवार ने हमला कर दिया. इस घटना में साहू परिवार की एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए.

Neighbor family beaten in Anandpur
आनंदपुर में डायन बिसाही का आरोप लगा पड़ोसी परिवार को पीटा

By

Published : Jan 15, 2021, 4:55 AM IST

चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर नारायण टोला में गुरुवार को तड़के एक साहू परिवार पर डायन का आरोप लगाकर पड़ोसी परिवार ने हमला कर दिया. इस घटना में साहू परिवार की एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.यहां इनका इलाज किया जा रहा है. साहू परिवार के घायल सदस्यों में 60 वर्षीय राम विलास साहू, राम विलास का बड़ा पुत्र, 36 वर्षीय वीरबल साहू, छोटा पुत्र, 34 वर्षीय सत्यनारायण साहू और वीरबल की पत्नी सरस्वती देवी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-डायन बिसाही का आरोप, परेशान महिला ने दे दी जान

पीड़ित वीरबल और सत्यनारायण साहू ने बताया कि गुरुवार सुबह वे लोग घर में मकर का पीठा बनाने में लगे थे. इस दौरान घर के बाहर धोने के लिए रखे बर्तन गायब होने को लेकर पड़ोस के जयपाल आईन्द के परिवार के साथ कुछ नोकझोंक होने लगी. आरोप है कि इसी बीच डायन बिसाही का आरोप लगाकर जयपाल और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने सत्यनारायण साहू के परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी. लकड़ी के टुकड़े से वार कर साहू परिवार के चारों सदस्यों को घायल कर दिया. पिटाई से गंभीर रूप से घायल सरस्वती साहू मूर्छित होकर गिर पड़ीं. इसके बाद परिवार के अन्य तीनों सदस्य सरस्वती को उठाने और उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाने में लग गए. बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी भेजा गया. इस घटना से पीड़ित परिवार डरे और सहमे हुए है. आनंदपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details