झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस मुखबिरी के संदेह में ग्रामीणों को निशाना बना रहे नक्सली, 10 दिनों में पांच को मौत के घाट उतारा - Jharkhand news

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार हो रही है जिससे वे पूरी तरह से बौखला गए हैं. यही वजह है कि नक्सली अब मासूम ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं. उन्हें शक है कि ग्रामीण उनकी मुखबिरी करते हैं, इसी के आधार उन्होंने पिछले 10 दिनों में 5 लोगों की हत्या कर दी है.

suspicion of police informer in Chaibasa
suspicion of police informer in Chaibasa

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2023, 12:11 PM IST

रांची:झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में भाकपा माओवादी पुलिस की मुखबिरी के संदेह में ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं. सोमवार की रात नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटम्बा गांव से एक ग्रामीण का अपहरण कर लिया. खबर है कि मंगलवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि, अब तक उसकी लाश बरामद नहीं की जा सकी है.

ये भी पढ़ें:चाईबासा में पिछले 3 दिनों में की 3 हत्याएं, कैंप ध्वस्त किए जाने से बौखलाए नक्सली वारदात को दे रहे अंजाम

पिछले दस दिनों में नक्सलियों ने जिले में पांच लोगों को पुलिस की मुखबिरी के आरोप में मौत के घाट उतार दिया है. इनके अलावा नक्सलियों के हमले और बारूदी सुरंग विस्फोट में इसी महीने पुलिस और सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हो चुके हैं. नक्सलियों की ओर से लगातार अंजाम दी जा रही वारदात से इलाके में दहशत है. गोईलकेरा और टोटो थाना क्षेत्र के गांवों से दर्जनों लोग नक्सलियों के खौफ से घर छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. अभी बीते 22 अगस्‍त को भी गोइलकेरा थाना अंतर्गत बिला गांव के बुरुसाई टोला जाने वाले रास्ते पर एक 30 वर्ष युवक की पत्‍थर से कूचकर हत्‍या कर दी गई थी.

इसके अगली सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मृतक के शरीर पर डंडे के चोट के निशान साफ थे, इसके एक दिन पहले नक्सली कमांडर मिसिर बेसरा के दस्ते ने बीते हफ्ते मंगलवार को टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव निवासी सुपाई मुंडा की गला रेतकर हत्या कर दी थी. ऐसी ही वारदात चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबासा-लावाबेड़ा गांव में अंजाम दी गई थी. अर्जुन सुरीन नाम के व्यक्ति की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था.

19 अगस्त को भी इसी थाना क्षेत्र के गितिलपी में रांदो सुरीन नाम के व्यक्ति की हत्या गला रेतकर कर दी गई थी. उसका शव नक्सलियों ने सड़क पर फेंक दिया था. शव के पास उन्होंने पर्चे भी फेंके थे, जिसमें कहा गया था कि उसे पुलिस की मुखबिरी करने की वजह से सजा-ए-मौत दी गई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details