रांची:झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में भाकपा माओवादी पुलिस की मुखबिरी के संदेह में ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं. सोमवार की रात नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटम्बा गांव से एक ग्रामीण का अपहरण कर लिया. खबर है कि मंगलवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि, अब तक उसकी लाश बरामद नहीं की जा सकी है.
ये भी पढ़ें:चाईबासा में पिछले 3 दिनों में की 3 हत्याएं, कैंप ध्वस्त किए जाने से बौखलाए नक्सली वारदात को दे रहे अंजाम
पिछले दस दिनों में नक्सलियों ने जिले में पांच लोगों को पुलिस की मुखबिरी के आरोप में मौत के घाट उतार दिया है. इनके अलावा नक्सलियों के हमले और बारूदी सुरंग विस्फोट में इसी महीने पुलिस और सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हो चुके हैं. नक्सलियों की ओर से लगातार अंजाम दी जा रही वारदात से इलाके में दहशत है. गोईलकेरा और टोटो थाना क्षेत्र के गांवों से दर्जनों लोग नक्सलियों के खौफ से घर छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. अभी बीते 22 अगस्त को भी गोइलकेरा थाना अंतर्गत बिला गांव के बुरुसाई टोला जाने वाले रास्ते पर एक 30 वर्ष युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी.