चाईबासा: रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में नए नक्सली संगठन ने पोस्टरबाजी की है. यह पोस्टर रविवार की सुबह चाईबासा में तीन जगहों पर चिपका देखा गया. पोस्टरबाजी के बाद से लोगों में भय का माहौल है.
तीन जगहों पर हुई पोस्टरबाजी
चाईबासा के चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय की दीवारों पर नक्सली संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा लातेहार के नाम से पोस्टरबाजी की गई है, जिसमें 5 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार समेत मार दिए जाने की धमकी दी गई है. पोस्टर के नीचे में सुमित मुखी नाम लिखा गया है. पोस्टर में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पांच लाख किस व्यक्ति से मांगा गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची ओर दीवारों पर लगे पोस्टर को जब्त कर लिया.