चाईबासा: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 21 से 27 सितंबर तक अपनी स्थापना का 18वीं वर्षगांठ मना रहा (Celebration of 18th anniversary of CPI-Maoist) है. भाकपा माओवादी गठन सप्ताह के तहत पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाने के नकटी एवं पोंगड़ा समेत कई जगहों पर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने इन इलाकों में पोस्टर चस्पा कर 21 से 27 सितंबर तक 18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की है. क्षेत्र में लगातार की जा रही पोस्टरबाजी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, भाकपा माओवादी की 18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील - चाईबासा न्यूज
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 21 से 27 सितंबर तक अपनी स्थापना की 18वीं वर्षगांठ मना (Celebration of 18th anniversary of CPI-Maoist) रहा है. स्थापना की 18वीं वर्षगांठ को लेकर नक्सलियों ने पोस्टर चस्पा कर लोगों से संगठन की स्थापना का वर्षगांठ मनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-पश्चिमी सिंहभूम में कई जगहों पर नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, स्थापना दिवस मनाने की अपील
भाकपा माओवादियों की ओर से चस्पा किए गए पोस्टर में लिखा है नई शिक्षा नीति नई बोतल में पुरानी शराब है. सर्वसुलभ, मुफ्त, समान और रोजगारोन्मुख शिक्षा की व्यवस्था करें. 44 लेबर कानून पूंजीपतियों के हित में और मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड को बदलने के विरोध में मजबूर किसान एकताबद्ध होकर आंदोलन करें. मानवाधिकार, समाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों एवं पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाकर फासीवादी हमले के खिलाफ जन प्रतिरोध आंदोलन का निर्माण और तेज करें.
पुलिस को जब नक्सलियों द्वारा की गई पोस्टरबाजी की सूचना मिली तो कराईकेला पुलिस ने शुक्रवार सुबह 4 बजे ही घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पोस्टर जब्त कर लिए. बता दें कि भाकपा माओवादी संगठन 21 से 27 सितंबर तक अपनी स्थापना का 18वीं वर्षगांठ मना रहा है. संगठन स्थापना सप्ताह की वर्षगांठ को लेकर माओवादियों ने सक्रियता बढ़ा दी है.