चाईबासा: जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के कुटीपी गांव में रविवार की रात नक्सलियों ने सड़क और पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. सड़क निर्माण कार्य डब्लू डालमिया नामक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात करीब 8 की संख्या में बाइक से आए नक्सलियों ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. आग लगने के कारण एक मिक्सर मशीन भी आधा जल गया. इस दौरान मोटरसाइकिल से आए नक्सलियों ने ड्राइवरों से ही डीजल मांगकर वाहनों में आग लगाई और घटना को अंजाम देने के बाद चले गए.
पिछले साल भी नक्सलियों ने मचाया था तांडव
गुदड़ी प्रखंड के कुटीपी से सोनुवा के केड़ाबीर गांव तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कई पुल, पुलिया का भी निर्माण कराया जा रहा है. करीब एक साल पहले भी इसी सड़क में पुल निर्माण कार्य के दौरान नक्सलियों ने रामानुज शर्मा नामक ठेकेदार के करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेक्टर और एक पोकलेन को जला दिया था. इस बार सड़क निर्माण कार्य के दौरान डब्बू डालमिया नामक ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है. सभी जले हुए वाहन कृष्णा अग्रवाल का है, जिसने भाडे़ पर अपनी जेसीबी और ट्रेक्टर इस निर्माण कार्य में दिया था.
ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री को लीगल नोटिस पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव का डर आ रहा है नजर
इस घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर किसी तरह का कोई पोस्टर भी नहीं छोड़ा गया है, जिससे घटना को अंजाम देने वाले संगठन का पता चल पाए. ग्रामीणों के अनुसार पोड़ाहाट जंगल क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पीएलएफआई का वर्चस्व है.