झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: मतदान के दूसरे चरण में हिंसा, मतदाताओं को ले जा रही बस को नक्सलियों ने जलाया - LIVE Jharkhand Election 2019 Phase 2 Voting

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में मतदान के बीच नक्सलियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार चाईबासा के जोजोगुटू गांव के पास मतदाताओं को मतदान केंद्र ले जा रही एक बस को नक्सलियों ने जला दी. हालांकि पुलिस इस घटना को अंजाम देने में नक्सलियों का हाथ नहीं बताया है.

Naxalites burn bus during second phase voting in Chaibasa
नक्सलियों ने बस को जलाया

By

Published : Dec 7, 2019, 6:05 PM IST

चाईबासा:झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी सिंहभूम के 5 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. इसी बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरकेला इलाके में नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए एक बस को आग के हवाले कर दिया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार चाईबासा के जोजोगुटू गांव के पास मतदाताओं को मतदान केंद्र ले जा रही एक बस को नक्सलियों ने जला दिया. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार सुबह 10 से 15 हथियारबंद नक्सली जोजोगुटू इलाके में दाखिल हुए थे और घटना को अंजाम देने के बाद भी नक्सली इस इलाके में जमे रहे. वहीं, इस घटना को पुलिस नक्सली हमले की नजर से नहीं देख रही है. पुलिस का मानना है कि इस घटना को किसी असामाजिक तत्व ने अंजाम दिया है.

जलती बस

इसे भी पढ़ें- रांचीः मांडर विधानसभा में मतदान के लिए लगी लंबी कतार, लोगों ने कहा- पहले मतदान, बाद में काम

बहरहाल, इस घटना को लेकर पुलिस जांच करने की बात कह रही है. संवेदनशील इलाका होने कारण बरकेला वन क्षेत्र के सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों के स्थान को रीलोकेट कर बदल बरकेला में मतदान केंद्र बनाया गया था. इसी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मतदाताओं को बरकेला स्थित मतदान केंद्र आने के लिए बस की व्यवस्था की गई थी. सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था चुनाव आयोग की ओर से की गयी थी. इसी क्रम में बस जलने की घटना हुई. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का महौल है.

जली हुई बस

ABOUT THE AUTHOR

...view details