झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalites Rampage in Chaibasa: नक्सलियों ने उड़ाया पंचायत भवन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - झारखंड न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली गतिविधियां देखने को मिल रही है. गुरुवार देर रात गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पंचायत भवन को उड़ाया है. इसके अलावा उन्होंने सोएतबा-बरकेला चाइबासा रोड पर एक पुलिया को भी उड़ा दिया.

Naxalites blew up panchayat bhavan in West Singhbhum District
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 17, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 11:41 AM IST

देखें वीडियो

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमडीहा पंचायत के गितिलपी में माओवादियों की गतिविधि देखने को मिली. गुरुवार देर रात बम धमाके से नक्सलियों ने पंचायत भवन को उड़ाया, साथ ही एक पुलिस को भी विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. ये घटना रात करीब एक बजे की है. इन नक्सली वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- Police Operation Against Naxalites: आईईडी का घेरा साफ हुआ तो खतरे में आ जाएंगे शीर्ष नक्सल नेता, पुलिस ने शुरू किया सफाई अभियान

नक्सलियों द्वारा किए गए इन बम धमाकों की आवाज से आसपास के इलाकों में दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी. चाईबासा में नक्सलियों का उत्पात और उनके इस वारदात के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है, अनहोनी को लेकर स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं. शुक्रवार सुबह लोगों को पंचायत भवन को विस्फोट कर उड़ाए जाने की जानकारी मिली. पंचायत भवन में ही कदमडीहा का पंचायत सचिवालय संचालित होता है. जिसे नक्सलियों ने बम लगाकर उड़ा दिया है.

पुलिया भी उड़ाया, स्कूल बस वापस लौटी: इसके अलावा नक्सलियों ने सोएतबा बरकेला चाइबासा रोड पर एक पुलिया को अपना निशाना बनाया है. इस पुलिया को नक्सलियों ने बम लगाकर उड़ा दिया है. बम से पुल उड़ाने के बाद नक्सलियों ने वहीं पर एक पेड़ काटकर गिरा दिया है. जिससे सुबह बच्चों को लेकर आ रही स्कूल बस को वापस लौटना पड़ा.

भाकपा माओवादियों का प्रतिरोध सप्ताहः नक्सलियों ने पंचायत भवन उड़ाकर वहां क्षतिग्रस्त दीवार में भाकपा माओवादियों का प्रतिरोध सप्ताह को लेकर बातें लिखी है. 12 से 24 फरवरी तक माओवादी प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं. उन्होंने दीवार पर लिखा है कि माओवादियों को खदेड़ने के नाम पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा कोल्हान के आदिवासियों के ऊपर की जा रही बर्बरता युद्ध अभियान बंद करें. इसके अलावा उन्होंने सवाल करते हुए लिखा है कि कोल्हान के गांवों और जगंलों में बमबारी क्यों की जा रही है. यहां बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है. कोल्हान वन क्षेत्र के इन इलाकों में पिछले कई महीनों से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Last Updated : Feb 17, 2023, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details