चाईबासा: पिडुंग बड़ा केसल जंगल पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली शनीचर सुरीन मारा गया है. जानकारी के मुताबिक शनीचर सुरीन का दस्ता रनिया इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, जिसकी सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में पुलिस और PLFI संगठन के बीच मुठभेड़, जंगल छोड़कर भागे नक्सली
सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने की फायरिंग
मिल रही जानकारी के मुताबिक खूंटी पुलिस को ये सूचना मिली थी रनिया इलाके में शनीचर का दस्ता कैंप कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.जिसके बाद खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन की टीम ने कार्रवाई करते हुए हुए जंगल में सर्च अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलों को देखते ही शनीचर के दस्ता की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई . जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में शनीचर सुरीन मारा गया. जबकि नक्सली संगठन के अन्य सदस्य भागने में कामयाब रहे.