झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार, ओयबोन ने की थी पुलिस जवानों को उड़ाने की कोशिश - नक्सली ओयबोन सुरिन गिरफ्तार

चाईबासा में एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार भाकपा माओवादी दस्ते का ओयबोन सुरीन 9 अक्टूबर को रेंगाड़बेड़ा पुलिया के आगे मटकनसाई टोला के पास आराहासा जाने वाली मुख्य सड़क पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से दो सिलेंडर बम लगाने में शामिल था.

naxali-arrested-in-chaibasa
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2020, 9:28 PM IST

चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान के दौरान एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पुलिस जवानों को बम से उड़ाने की कोशिश में शामिल था.

चाईबासा पुलिस को गोल घेरा थाना क्षेत्र के सांगाजटा, हाथीबुरू, सांडीबुरू, मेरेलगढ़ा के आसपास भाकपा माओवादी दस्ते के जंगली क्षेत्र में भ्रमण करने कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 7 बटालियन और सीआरपीएफ 157 बटालियन के संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने सर्च अभियान के दौरान मेरेलगढ़ा स्थित सांडीबुरू जंगल के पास से नक्सली ओयबोन सुरिन को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं: नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, भागने में सफल रहे नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी

गिरफ्तार भाकपा माओवादी दस्ते का ओयबोन सुरीन 9 अक्टूबर को रेंगाड़बेड़ा पुलिया के आगे मटकनसाई टोला के पास आराहासा जाने वाली मुख्य सड़क पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से दो सिलेंडर बम लगाने में शामिल था. इस संबंध में गोइलकेरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details