पूर्वी सिंहभूम:झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं में से एक जाने-माने सांसद सुनील महतो की हत्या 2007 में होली के दिन हुई थी. सांसद की हत्या होली के दिन शाम में हुई थी. होली की शाम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के बागुड़िया गांव में फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया था. जमशेदपुर के तत्कालीन सांसद सुनील महतो अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए आए थे.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान भारी संख्या में कारतूस बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस