झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Chaibasa: पत्नी ने धारदार हथियार से हमला कर पति को उतारा मौत के घाट, आपसी विवाद में उठाया खौफनाक कदम - टोकलो थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया

चक्रधरपुर में एक विवाहिता ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली. हत्या करने के बाद महिला ने टोकलो थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-May-2023/jh-wes-01-in-a-mutual-dispute-between-husband-and-wife-the-wife-killed-the-husband-with-a-sharp-weapon-image-jh10021_06052023093811_0605f_1683346091_442.jpg
Murder in Chaibasa Wife killed husband with sharp weapon

By

Published : May 6, 2023, 12:24 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र के हतनाबेड़ा गांव में शुक्रवार की देर रात दिल दलहाने वाली घटना हुई है. बताया जाता है कि मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. शुक्रवार की रात पति-पत्नी के बीच बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर पत्नी ने धारदार हथियार से अपने पति की हत्या कर दी.

ये भी पढे़ं-Chaibasa News: हत्या के मामले में पति पत्नी को आजीवन कारावास की सजा, 10 हजार का लगा जुर्माना

पति-पत्नी में काफी दिनों से चल रहा था विवादः घटना शुक्रवार देर रात 12 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद हतनाबेड़ा गांव पहुंच कर मृतक बुधराम सामड़ (42) का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले बुधराम सामड़ का सीमा होनहागा के साथ विवाह हुआ था लेकिन शादी के बाद से दोनों में नहीं बनती थी. दोनों में अक्सर झगड़ा-झंझट होता रहता था. कई बार मामले को लेकर ग्रामीणों ने दोनों को काफी समझाया था, लेकिन दोनों समझने को तैयार नहीं थे. शुक्रवार की देर रात पति-पत्नी में काफी झगड़ा हुआ था. देखते ही देखते दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने धारदार हथियार से पति बुधराम सामड़ के सिर और गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे बुधराम सामड़ की मौके पर ही मौत हो गई.

पत्नी ने खुद टोकलो थाना पहुंच कर किया सरेंडरःइधर, शनिवार की सुबह पत्नी ने खुद टोकलो थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में टोकलो थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया ने बताया कि पत्नी ने पति की हत्या कर दी है और खुद सरेंडर कर दिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों और मृतक के रिश्तेदारों से मामले की जानकारी ली है. साथ ही पुलिस हत्याकांड के पीछे की वजह तलाशने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details