चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा बड़बिल रेल मार्ग स्थित पदा पहाड़ स्टेशन पर बने थर्ड लाइन में रेलवे ने ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया है. लेकिन अभी तक उन्हें उचित मुआवजा या नौकरी नहीं दी गई है. जिसको लेकर सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जिला उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात की. साथ ही ग्रामीणों को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है.
सांसद गीता कोड़ा ने की DC से मुलाकात, की ग्रामीणों के जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजे की मांग - ग्रामीणों को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग
पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा-बड़बिल रेल लाइन को थर्ड लाइन करने के लिए रेलवे की ओर से अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा अब तक ग्रामीणों को नहीं मिला है. इसको लेकर चाईबासा सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात की.
और पढ़ें- केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम समेत कार्यकर्ताओं ने दी दीपक प्रकाश को बधाई, कहा- मजबूत होगा संगठन
गीता कोड़ा ने बताया कि उपायुक्त अरवा राजकमल की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें रेलवे के अधिकारी और सरकारी पदाधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है, पदाधिकारी कार्यस्थल का मुआयना करते हुए जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके लिए जिला अरवा राजकमल ने रेलवे के अधिकारी और सरकारी पदाधिकारी की टीम को जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी जारी किया है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन जिला उपायुक्त की ओर से दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के कुछ पारा शिक्षकों की भी शिकायत थी कि कई महीनों से उन्हें मानदेय नहीं दिया गया है. इसको लेकर भी जिला उपायुक्त से बात हुई है.