झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खैरपाल सिंचाई नहर परियोजना में अनियमितता का आरोप, सांसद गीता कोड़ा ने की जांच की मांग - West Singhbhum News

पश्चिम सिंहभूम के कुशमुंडा से खैरपाल सिंचाई नहर परियोजना में अनियमितता का आरोप लगाया जा रहा है. इसको लेकर सांसद गीता कोड़ा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

Irregularities in Khairpal Irrigation Canal Project
गीता कोड़ा ने कहा खैरपाल सिंचाई नहर परियोजना में की गई अनियमितता की हो उच्च स्तरीय जांच

By

Published : Jun 7, 2021, 10:56 PM IST

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने सोमवार को कुशमुंडा से खैरपाल सिंचाई नहर परियोजना में की गई अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःपूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने किया निर्माणाधीन नहर का निरीक्षण, नहर में दरार और सिर्फ एक इंच की ढलाई मिली

मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में सांसद ने कहा है कि हाटगम्हरिया प्रखंड में पक्की नहर निर्माण परियोजना की स्वीकृति दी गई है. इस सिंचाई परियोजना से हाटगम्हरिया प्रखंड के करीब 15 गांव के हजारों किसान लभान्वित होंगे.

17.60 करोड़ से बनाई जा रही नहर

सांसद ने कहा कि यह नहर कच्ची नहर के रूप में थी, जिसे 2019 में सरकार की ओर से पक्कीकरण करने की योजना बनाई गई और 16 किलोमीटर की नहर का पक्कीकरण के लिए 17.60 करोड़ राशि स्वीकृत की गई. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों यास चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश हुई जिसमें निर्माणाधीन कुशमुंडा खैरपाल नहर कई जगह टूट गई है. इस अनियमितता को छिपाने को लेकर ठेकेदार की ओर से ढलाई स्लैब और दरारों की मरम्मत की जा रही है.

ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभागत

सांसद ने कहा कि ठेकेदार की ओर से नहर निर्माण में मानको, गुणवत्ता और संरचना स्वरूप को ताक में रखकर जानबूझ कर गड़बड़ी की गई है. इसके बावजूद जल संसाधन विभाग की ओर से ठेकेदार का भुगतान किया जा रहा है. गीता कोड़ा ने कहा कि निर्माणाधीन नहर एक ही बरसात में क्षतिग्रस्त होकर बह गई.

ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों रुपए की क्षति हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि चाईबासा डिवीजन सिंचाई विभाग की ओर से अनियमितता की गई है, जिसकी उच्च तकनीकी पदाधिकारियों से जांच कराने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details