चाईबासा: छठ पर्व में व्रतियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने को लेकर विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर शहर के पुरानी बस्ती में संजय नदी स्थित सीढ़ी घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने नदी में फैली गंदगी और सीढ़ी पर फैली गंदगी को हटाने के साथ-साथ मां पाउड़ी मंदिर जाने के लिए पुलिया निर्माण कराने की बात कही. वहीं, विधायक ने लोकआस्था का महापर्व छठ पर्व में व्रतियों को हर संभव मदद पहुंचने की बात कही.
इसे भी पढ़ें-बाबा मंदिर में सफाई का विशेष ख्याल, फूल-बेलपत्र के कचरे से तैयार कराई जा रही जैविक खाद
सीढ़ी घाट में पुलिया निर्माण को लेकर हर संभव प्रयास
विधायक सुखराम उंराव ने कहा कि नदी की साफ-सफाई से लेकर सीढ़ी पर जमी गंदगी को भी हटाया जाएगा. ताकि व्रतियों और लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. 2021 में संजय नदी स्थित सीढ़ी घाट में पुलिया निर्माण को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा. ताकि मां पाउंड़ी मंदिर तक आवागमन करने में भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने मां पाउड़ी मंदिर में लोगों के लिए सुविधा भी मुहैया कराने की बात कही. इस मौके पर दिनेश जेना, आदिकांत षाड़ंगी, वेद प्रकाश दास, दीपक मोदक, गोनू जयसवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहें.