झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीकाकरण में तेजी लाने विधायक और जिला प्रशासन की बैठक, कहा-वैक्सीन से ही कोरोना का बचाव - विधायक दीपक बिरुआ

चाईबासा में विधायक दीपक बिरुआ और जिला प्रशासन की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने और टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में विधायक ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है.

MLA and District Administration Meeting to Accelerate Vaccination in chaibasa
विधायक और जिला प्रशासन की बैठक

By

Published : May 15, 2021, 10:01 AM IST

Updated : May 15, 2021, 11:03 AM IST

चाईबासाःकोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन सजग है. जिला प्रशासन और चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ की पहल पर सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी मौजा के मानकी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने और टीकाकरण में तेजी लाने पर जिला परिषद सभागार में बैठक हुई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-18+ कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 37682 लोगों ने लिया टीका, पूर्वी सिंहभूम रहा सबसे आगे

विधायक दीपक बिरुआ ने कहा कि हर गांव में सर्दी-खांसी के लक्षण लोगों में मिल रहे हैं लेकिन उनका सही इलाज नहीं हो रहा है. इस बात पर मानकी ने भी सहमति जताई. दीपक बिरुआ ने कहा कि सही जांच-दवा न होने और जागरूक न होने से कोरोना फैलता जा रहा है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है, जो लोग बीमारी से पीड़ित हैं ठीक होने के बाद डॉक्टरी सलाह पर टीका जरूर लें.

विधायक दीपक बिरुआ ने मानकी को कोरोना को लेकर कड़ाई बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जब तक उस गांव में वैक्सीनेशन शत प्रतिशत नहीं होगा, तब तक हाट बाजार खोलने में दिक्कतें आएंगी. इसमें सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन होना चाहिए.

दीपक बिरुवा ने कहा कि कोरोना से बचना है, अपना और अपनों का जीवन बचाना है तो वैक्सीन लेनी होगी. वहीं, कोरोना को देखते हुए फिलहाल शादी ब्याह, दीरी दुलसुनुम, बाला जैसे कार्यक्रम पर रोक लगाने में ही भलाई है. जीवन रहेगा तो आगे भी ये कार्यक्रम होते रहेंगे, इसमें मानकी नियंत्रण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित हुए एडीजी नवीन सिंह, झारखंड में अफसरों का बढ़ा टोटा, कई अहम पद अब भी खाली

डीडीसी संदीप बक्शी ने कहा कि टीकाकरण अभियान में गति लाने, लोगों में जो अंधविश्वास है उसे दूर करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण के लक्षण और बचाव की विस्तृत जानकारी दी. सदर एसडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने इस महामारी को खत्म करने में सभी मानकी मुंडा से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर अपने क्षेत्र में जागरूक करें, वैक्सीन लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें. एसडीओ ने कहा कि अब आवश्यक कार्यक्रमों के लिए मानकी की अनुशंसा पर ही सशर्त अनुमति दी जाएगी.

महिला समूह और आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा सहयोग

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव की महिला समूह, आंगनबाड़ी सेविकाओं को मानकी पूरा सहयोग देंगे. मानकी के मार्गदर्शन में महिला समूह और सेविकाएं मिलकर अपने क्षेत्र में पीड़ित लोगों की रिपोर्ट बनाएंगी और स्वस्थ, योग्य लोगों को टीका के लिए प्रेरित करेंगे. बैठक को सदर बीडीओ, तांतनगर बीडीओ ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मानकी शिवचरण पाड़िया, मानकी ज्योतिन बिरुवा, मानकी गणेश पाट पिंगुवा, मानकी दलपत देवगम आदि ने भी अपने विचार रखे.

Last Updated : May 15, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details