चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिला परिसदन स्थित सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के अध्यक्षता में कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत चलाए जा स्वच्छ भारत मिशन और पेयजल की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.
मिथिलेश ठाकुर ने कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत चलाए जा रहे पेयजल एवं स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए निर्देश - मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन और पेयजल की समीक्षात्मक बैठक
चाईबासा के जिला परिसदन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन और पेयजल की समीक्षात्मक बैठक की गई.
![मिथिलेश ठाकुर ने कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत चलाए जा रहे पेयजल एवं स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए निर्देश मिथिलेश ठाकुर ने कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत चलाए जा रहे पेयजल एवं स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए निर्देश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6087846-thumbnail-3x2-chai.jpg)
बैठक में मंत्री की ओर से निर्देश दिया गया कि पेयजल योजनाओं से सभी गांव के लाभुकों को जोड़ा जाए और किसी भी स्थिति में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो, ऐसी व्यवस्था का चयन करना होगा. वैसे ग्रामीण क्षेत्र जहां चापाकल से लौह युक्त पानी मिलती है, वैसे क्षेत्रों में छोटी/बड़ी योजना से आईरन रिमूवल प्लांट के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु योजना तैयार करने का निर्देश मंत्री जी ने दिए. बैठक में मंत्री की ओर से निर्देश दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्मित शौचालयों की उपयोगिता सुनिश्चित की जाए एवं किसी भी स्थिति में अपूर्ण शौचालय क्षेत्रों में नहीं पाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से किसी भी ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण की जा सकती है और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.