चाईबासा: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा और मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. मंत्री ने कहा कि जहां भाजपा को बहुमत नहीं मिलता है. उन राज्यों में केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहारे सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि ठीक इसी पैटर्न पर झारखंड में भी ईडी के सहारे हेमंत सोरेन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जाने लगा है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की हेमंत सरकार पर ईडी की कार्रवाई करवा कर सरकार गिराने की साजिश रच रही है. जहां भी जिस राज्य में इनकी सरकार नहीं बन पाती है वहां की सरकार को अस्थिर करने को लेकर केंद्र सरकार कई तरह की साजिश से रचा करती है. उनकी हमेशा से यह मनसा रहती है कि जनता के बीच उनकी छवि खराब की जाए और यह संदेश देना रहता है कि राज्य सरकार जनहित में कोई काम नहीं कर रही है. कभी मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए जाते हैं तो कभी ईडी की धमकी दी जाती है.
ईडी की कार्रवाई पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आरोप, केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहारे हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं होती है, वहां की सरकार को वो अस्थिर करने की साजिश करती है.
अभी ईडी की कार्रवाई के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसे सभी लोगों ने देखा होगा. लेकिन ईडी की कार्रवाई के बाद मंत्री ने मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए ईडी की कार्रवाई का जरूर समर्थन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ईडी की पूछताछ में यह दबाव बनाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का नाम ले, लेकिन किसी कारणवश मीडिया के द्वारा इन बातों को नहीं दिखाया गया. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. ऐसी स्थिति में उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे मुद्दों को भी जनता के समक्ष रख कर रू-ब-रू करवाएं. ताकि उन्हें भी इस बात की जानकारी हो सके कि केंद्र में स्थित भाजपा की सरकार किस तरह की हथकंडे अपनाती है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई लाख कोशिश कर ले कोई कुछ नहीं कर पाएगा.