चाईबासा:राज्य के पेयजल और स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जिले के स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उठे विवाद में फिर एक नया अध्याय जुड़ गया है. चाईबासा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मंजू दुबे ने कहा कि मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ है और वह स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
सेल्फ क्वॉरेंटाइन रहने का सुझाव
चाईबासा सदर अस्पताल की सिविल सर्जन मंजू दुबे ने कहा कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर निरीक्षण के दौरान कई मजदूरों से मुलाकात किए थे और हालचाल जाना था. इसलिए यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि मंत्री कोरोना संक्रमित नहीं हुए होंगे. जब तक उनका स्वाब टेस्ट नहीं किया जाता है. तब तक यह कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें 1 सप्ताह के लिए सेल्फ क्वॉरेंटाइन रहने का सुझाव दिया गया है.