झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉडल नंदघर का महिला बाल विकास मंत्री ने किया लोकार्पण, बच्चों से की मुलाकात - महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी

पश्चिमी सिंहभूम जिले में आंगनबाड़ी केंद्र को वेदांता लिमिटेड के सौजन्य से मॉडल नंदघर का लोकार्पण महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने किया. इस दौरान उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. बाद में मंत्री ने छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात की.

minister of women and child development inaugurated model nanda ghar in chaibasa
सारंडा के धोबिल में नंदघर का मंत्री ने किया लोकार्पण

By

Published : Feb 28, 2021, 6:28 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:06 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा पंचायत के धोबिल गांव में आंगनबाड़ी केंद्र को वेदांता लिमिटेड के सौजन्य से मॉडल नंदघर का लोकार्पण महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने किया. इस दौरान मंत्री जोबा माझी की ओर से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र (नंदघर) का फीता काट और शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही मंत्री ने केंद्र में दीप जलाकर छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात की.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें-सारंडा के गांवों को जल्द मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं, मंत्री जोबा मांझी ने दिया आश्वासन



केंद्र की सेविका साहायिका की जिम्मेदारी
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र वेदांता लिमिटेड के सौजन्य से मॉडल बन गया है. आंगनबाड़ी को जीर्णोद्धार कर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. केंद्र की सेविका साहायिका की जिम्मेदारी बढ़ गई है, बच्चों को तैयार करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है.


चिरिया माइंस के सुकरी और धोबिल खदान का विस्तारीकरण
मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि सेविका साहायिका को बच्चों के साथ उनके परिवार का भी मार्गदर्शन करना है, किशोरियों का भी ध्यान देना होगा. उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्या और मांग पर कहा कि चिरिया माइंस के सुकरी और धोबिल खदान का विस्तारीकरण होता है तो उसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की वकालत करेंगी.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details