चाईबासा:झारखंड के कृषि मंत्री सह 20 सूत्री कार्यक्रम के जिला प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख शुक्रवार देर शाम चाईबासा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिसदन के सभागार में सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. मनीष रंजन, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी रवि जैन सहित वरीय पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें-दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या, वीडियो आया सामने
बैठक के बाद मंत्री पत्रलेख ने बताया गया कि कोविड-19 के संक्रमण काल में जिले को बेहतर मुकाम पर रखने और विगत दिनों चक्रवाती तूफान के दौरान बेहतर प्रयास के साथ कार्य करते हुए लोगों को सुरक्षित रखने का सराहनीय कार्य जिला प्रशासन और उनकी समस्त टीम की ओर से किया गया है. उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी को धन्यवाद देने यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण जिले के दिवंगत पत्रकार और अन्य व्यक्तियों के परिवारों के हाल-चाल से संबंधित जानकारी भी ली गई.
स्वास्थ्य पदाधिकारियों की सराहना
मंत्री पत्रलेख ने बताया कि चक्रवाती तूफान के दौरान तेज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त व्यवस्थाओं को डीएमएफटी मद से यथाशीघ्र दुरुस्त कराने को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि बैठक में कृषि विभाग के पदाधिकारियों से बीज की उपलब्धता, खाद की कालाबाजारी ना हो आदि से संबंधित निर्देश दिए गए हैं.
मंत्री पत्रलेख ने कहा कि प्रभारी मंत्री होने के नाते उनका यह दायित्व है कि विपदा के समय अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य करने वाले लोगों की हौसला अफजाई करें. उन्होंने कहा कि विशेषकर कोरोना काल के दौरान जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों और कर्मियों की ओर से संयम बरतते हुए बेहतरीन कार्य किया गया है. उन सभी व्यक्तियों को सम्मान पत्र दिए जाने के लिए भी पदाधिकारियों को सूचित किया गया है.