झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से मिली लाखों की अवैध लकड़ी, जांच में जुटा वन विभाग - चाईबासा में अवैध लकड़ी बरामद

चाईबासा के पोहड़ाहाट वनप्रक्षेत्र से अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त किया गया है. रविवार को आनंदपुर प्रखण्ड के गुल्लू गांव में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मिला थी, जिसमें से लाखों रुपये का अवैध साल लकड़ी बरामद हुई. वन विभाग और पुलिस ने लकड़ी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

illegal wood  found from the crashed truck in chaibasa
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से मिली लाखों का अवैध लकड़ी

By

Published : Dec 15, 2020, 8:05 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंगभूम जिले के अंतर्गत पोहड़ाहाट वन क्षेत्र के वनप्रक्षेत्र से लकड़ी की अवैध रूप से तस्करी लगातार जारी है. वन विभाग तस्करों की इन करतूतों से अनजान हैं. रविवार को आनंदपुर प्रखण्ड के गुल्लू में जो 12 चक्का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मिला था, जिसमें लाखों रुपये का अवैध साल लकड़ी का बोटा लदा हुआ मिला.
वन विभाग ने लकड़ी जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है

8 लाख की अवैध साल लकड़ी जब्त

अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को मनोहरपुर वन विभाग परिसर में लाकर रखा गया है. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक में लगभग 8 लाख रुपये की साल अवैध लकड़ी लदी हुई थी, जो आनंदपुर वन प्रक्षेत्र से तस्करी कर सिमडेगा की ओर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रक रास्ते में पलट गया, और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उक्त अवैध लकड़ी लदा ट्रक वन विभाग के हाथ लग गया.

इसे भी पढ़ें- देवघरः पुलिस ने 13 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

आरोपियों की तलाश में जुटा वन विभाग
प्रभारी रेंज अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया मामले में ट्रक मालिक समेत अन्य लोगों पर विभाग की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रक किसी मुकेश यादव के नाम पर निबंधित है. विभाग आरोपियों की तलाश में जुटा हुई है. रेंज अधिकारी के मुताबिक सिमडेगा और आनंदपुर के कतिपय लकड़ी माफियाओं की संलिप्तता है.

अन्य वाहनों की चेकिंग जारी
उन्होंने बताया कि वाहन को निकालने और उसके बाद आनंदपुर लौटने वाले दो चार पहिया वाहनों की रेकी की जा रही थी. मामले में वन विभाग ने मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details