चाईबासा: लॉकडाउन की अवधि में दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार प्रयासरत है. इस संबंध में विविध योजनाएं बनाई जा रहीं हैं. प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
इसी क्रम में झारखंड राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव ए पी सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक विशेष बैठक हुई. बैठक में नगर विकास सचिव, ग्रामीण विकास सचिव, परिवहन सचिव सहित अन्य अधिकारी की उपस्थिति रही. बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त भी मौजूद रहे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार से जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने भी बैठक में भाग लिया गया. बैठक में राज्य में लौट रहे सभी प्रवासी श्रमिकों की विस्तृत जानकारी के साथ निबंधन तत्पश्चात पुनर्वास एवं रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक विषय वस्तु पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
बैठक के बाद उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई दूसरे राज्यों से अपने गृह राज्य/जिला लौटने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों का पूर्ण विवरण यथा नाम, पूरा पता, संपर्क सूत्र, आधार कार्ड संख्या, ट्रेंड/अनट्रेंड श्रेणी, बैंक खाता एवं आईएफएससी नंबर आदि प्राप्त करते हुए उनका निबंधन किया जाना है.