चाईबासा: मझगांव प्रखंड के खडपोस पंचायत अंतर्गत ग्राम तिलोकुटी गांव में बंगाल के मेदनीनगर से आए 14 मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. रात को सोते समय 12 बजे जमीन पर सोई सुनीता कुल्डी को सांप ने डस लिया. उन्होंने अपने पास सोेए पति को उठाया, इसी दौरान घर में रह रहे सभी लोग जगे और सांप को डंडे से मार दिया गया. इसके बाद सभी लोग इलाज के लिए ओडिशा के नजदीकी अस्पताल गए, इसी दौरान सुनीता ने दम तोड़ दिया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सुनीता के पति मधु कुल्डी ने कहा कि वह लोग 22 मई को बंगाल से ट्रक और गाड़ी के सहारे यहां पहुंचे. गांव वाले और घर में जगह नहीं होने के कारण वह लोग एहतियात के तौर पर गांव से बाहर बने एक मकान में रहने लगे. मकान का दरवाजा भी नहीं था और फर्श भी नहीं. सोमवार रात को अचानक एक सांप ने उनकी पत्नी को डस लिया. उसको इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बंगाल में वह सब ईटा भट्ठा में काम करते थे. लॉकडाउन होने की वजह से काम बंद हो गया और उन्हें अपने घर लौटना पड़ा.