झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांप के काटने से प्रवासी महिला मजदूर की मौत, गांव से दूर खुद को किया था होम क्वॉरेंटाइन - migrant woman worker died due to snakebite in chaibasa

चाईबासा में होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले प्रवासी मजदूर की मौत सांप के डसने से हो गई. मझगांव प्रखंड के खडपोस पंचायत अंतर्गत ग्राम तिलोकुटी गांव में बंगाल के मेदनीनगर से आए 14 मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. अपने घर में अलग कमरा नहीं होने के कारण और ग्रामीणों के दबाव को देखते हुए सभी 14 मजदूर गांव से कुछ दूरी पर बने एक खाली मकान में रहने लगे. इसी दौरान सोमवार देर रात 12 बजे जमीन पर सोई सुनीता कुल्डी को सांप ने डस लिया.

Migrant woman worker died due to snake bite in chaibasa
सांप के काटने से प्रवासी महिला मजदूर की मौत

By

Published : May 27, 2020, 5:33 PM IST

चाईबासा: मझगांव प्रखंड के खडपोस पंचायत अंतर्गत ग्राम तिलोकुटी गांव में बंगाल के मेदनीनगर से आए 14 मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. रात को सोते समय 12 बजे जमीन पर सोई सुनीता कुल्डी को सांप ने डस लिया. उन्होंने अपने पास सोेए पति को उठाया, इसी दौरान घर में रह रहे सभी लोग जगे और सांप को डंडे से मार दिया गया. इसके बाद सभी लोग इलाज के लिए ओडिशा के नजदीकी अस्पताल गए, इसी दौरान सुनीता ने दम तोड़ दिया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सुनीता के पति मधु कुल्डी ने कहा कि वह लोग 22 मई को बंगाल से ट्रक और गाड़ी के सहारे यहां पहुंचे. गांव वाले और घर में जगह नहीं होने के कारण वह लोग एहतियात के तौर पर गांव से बाहर बने एक मकान में रहने लगे. मकान का दरवाजा भी नहीं था और फर्श भी नहीं. सोमवार रात को अचानक एक सांप ने उनकी पत्नी को डस लिया. उसको इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बंगाल में वह सब ईटा भट्ठा में काम करते थे. लॉकडाउन होने की वजह से काम बंद हो गया और उन्हें अपने घर लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें: 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

जानकारी होने के बाद मझगांव थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो ने कहा कि देशभर में 24 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया, वहां के अलावा दूसरे जगह से आने वाले प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा जाता है. यह हादसा कैसे हुआ उसकी जांच की जा रही है. जो भी सहायता होगी परिवार को मुहैया कराई जाएगी.


वहीं, खडपोस पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण चातार ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को सुविधा मुहैया करवाने हेतु प्रशासनिक पदाधिकारियों को लिखित आवेदन स्थानीय ग्रामीणों ने दिया था, परंतु सुविधा नहीं होने के कारण सर्पदंश वाली घटना घटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details