चाईबासा: झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला ईकाई ने चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा से सभी मनरेगा कर्मियों की सेवा स्थायी कराने समेत अन्य मांगों पर राज्य सरकार से उचित पहल कराने की गुहार लगाई है. अपनी समस्याओं को लेकर मनरेगा कर्मचारी महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष शंभू गोप के नेतृत्व में विधायक दीपक बिरुआ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा.
चाईबासाः मनरेगा कर्मी विधायक से मिलकर लगाई स्थायीकरण की गुहार, विधायक ने मंत्री को लिखा पत्र - राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला ईकाई ने चाईबासा विधायक से मनरेगा कर्मियों की सेवा स्थायी कराने समेत अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक ने विभागीय मंत्री को पत्र लिखा, जिसमें मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कार्रवाई की मांग की.
ग्रामीण विकास विभाग मंत्री को भेजा पत्र
प्रतिनिधिमंडल की समस्या सुनने के बाद विधायक दीपक बिरुआ ने कहा कि कर्मियों की समस्याओं को ग्रामीण विकास मंत्री के पास रखा जाएगा. इस दौरान विधायक बिरुआ ने विभागीय मंत्री को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मी का सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियांवयन कराने में विगत 12 वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान को देखते हुए इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-पद्म विभूषण पंडित जसराज के निधन पर नेताओं ने किया ट्वीट, जताया दुख
मनरेगा कर्मियों की मुख्य मांगें
सामाजिक सुरक्षा के तहत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा, सीधे बर्खास्तगी पर रोक और बर्खास्त मनरेगा कर्मियों को बिना शर्त सेवा में वापस लेने, मनरेगा कर्मियों को सीमित उपसमाहर्ता की परीक्षा में बैठने का अवसर देने समेत अन्य मांग शामिल हैं.