चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने आनंदपुर प्रखंड के जमीतरी गांव के पास से दो लोगों गिरफ्तार किया है. दोनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई कमांडर सुजीत कुमार राम के दस्ते के हैं. इस बाबत जिला पुलिस के कप्तान इंद्रजीत महथा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
दो फरार, एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम इंद्रजीत महाथा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतियार, बोरोतिका, रंगामाटी, जमितरी और गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोयाम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी अपने 8 सदस्यों के दस्ते के साथ क्षेत्र में देखा गया है, और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. इस छापेमारी के क्रम में आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिमीतरी के समीप पुलिस दल पहुंची तो देखा की पतियार गांव की ओर से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर हथियारों के साथ आ रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीनों व्यक्तियों की नजर पुलिस पर पड़ गई, जिसके बाद दो व्यक्ति गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगे और मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल लेकर वापस पतियार गांव की ओर भागने लगा. छापेमारी दल ने तीनों का पीछा किया. पीछा करने के क्रम में एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया जिसके पास से तलाशी लेने के क्रम में हथियार और जिंदा कारतूस और 10 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया. शेष दो व्यक्ति जंगल और पहाड़ का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे.
और पढ़ें- मधुमक्खी पालन से बदल रही गांव की तस्वीर, आय दोगुनी करने की तरफ कदम बढ़ा रहे आदिवासी किसान