चाईबासा: कोरोना के रफ्तार को कम करने के लिए मझगांव प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर में प्रखंड स्तरीय गठित टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित मझगांव अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वीरांगना सिंकु, मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शेख शकील अहमद सहित सभी पदाधिकारियों को बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने संबोधित किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि 19 मई से मझगांव प्रखंड क्षेत्र के सभी 88 गांवों में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़े-चाईबासा: टीम ग्रामीण क्षेत्रों में 19 मई से घर-घर देगी दस्तक, सर्दी-बुखार के मरीजों की करेगी तलाश
लोगों को जागरूक करने की कोशिश
बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने कहा कि ग्राम स्तरीय समिति में स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पंचायत सेवक, जनसेवक, पंचायत मुखिया, मानकी सब मिलकर कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करना है. इसके साथ ही स्वास्थ्य सहिया को गांव के प्रत्येक घर का भ्रमण कर सर्वे करना है और फॉर्म भरना है.
कोरोना लक्षण वालों को किया जाएगा चिन्हित
इस सर्वे के दौरान ऐसे व्यक्ति जिसमें कोविड-19 के लक्षण जैसे खांसी, बुखार, सर्दी, बदन दर्द, पेट दर्द, गले में परेशानी वाले व्यक्ति को चिन्हित कर पंचायत स्तरीय टेस्टिंग सेंटर भेजा जाएगा. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह होम आइसोलेशन में रहेंगे. इसकी देखरेख स्थानीय सहिया डॉक्टर से परामर्श लेकर करेगी. खराब स्थिति होने पर अस्थाई कोविड-19 अस्पताल में ले जाकर इलाज किया जाएगा.